दंतुलवार सोपान – मरखेलकर
कामारेड्डी जिले के मदनुर मंडल स्थानिक और परिसर के ग्राम – ग्राम में मन ऊर मन अंगनवाडी बडी बाटा कार्यक्रम आयोजित कर मदनुर स्थानिक अंगनवाडी 9 सेंटर के टिचर सहाय्यक सेवक आशा वर्कस, बालक आदी द्वारा ग्राम के मुख्य रस्ते से एक भव्य रैली निकाली गई इस अवसर पर अंगनवाडी से बहार के सभी बालकों के घर – घर जाकर जन जागृती कर सभी बालकों कों अंगनवाडी सेंटर पर भेजने कि सलहा देने का कार्य इस कार्यक्रम से दिया गया इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया है.