दंतुलवार सोपान मरखेलकर (मदनुर)
कामारेड्डी जिले के मदनुर मंडल स्थानिक पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मल्ला पोचम्मा देवी का वार्षिक उत्सव आज सुबह 7.00 बजे से ग्राम के सभी निवासियों ने अपने – अपने ने अपने- अपने घर की साफ – सफाई कर सभी ने स्वच्छ कपडे परिधान कर पोचम्मा मंदिर जाकर सभी ने अपने मनो भाव से पुजा – अर्चना कर प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर ग्राम के सरपंच दरसवार सुरेश , उपसरपंच बी. विठ्ठल , डॉ. विजय बंडिवार , नागेश राऊतवार , कृष्णा पटेल , रवि तैदलवार , रवि तैदलवार ,शंकर संदुवार , हाणमन्डलू संदुवार , देवापुरवार मोगलाजी आदी भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.