Friday, April 26, 2024
Homeसामाजिकविविध मांगों को लेकर निकाला गया किसान मोर्चा...

विविध मांगों को लेकर निकाला गया किसान मोर्चा…

Share

रामटेक – राजु कापसे

मंगलवार 21 सितंबर को देवलापार के अप्पर तहसील कार्यालय में अपनी विविध मांगों को लेकर पहुंचा किसानों का मोर्चा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मार्गदर्शन में रामटेक तहसील के आदिवासी बहुल क्षेत्र के किसानों का देवलापार के अप्पर तहसील कार्यालय में अप्पर तहसीलदार प्रेम कुमार आने को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पद अधिकारियों एवं किसान बंधुओं ने विविध मांगों को लेकर एक निवेदन दिया गया,

जिसने अनेक वर्षों से किसानों द्वारा जबरन जोतकर रहें किशानो को मालकाना पट्टा दिया जाए,उसी प्रकार अति ओलावृष्टि एवं गारपिट होने के कारण अनेकों गाँव के किशानो का जैसे खापा, फुलझरी, सिल्लारी, घोटी, दावदा, टुयापार, अंबाझरी, पथरई, जैसे अनेकों गांव में किसानों का काफी नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द नुकसान भरपाई दी जाए,

उसी प्रकार अनेकों लाभार्थि घरकुल योजना से अब तक वंचित है उन्हें जल्द से जल्द घरकुल योजना का लाभ दिया जाए, इस अवसर पर प्रमुखता से (महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष) हरीश उइके, महेश बमनोटे, धर्मराज कोकोडे ताराचंद सलामे, सरपंच, उमेश भांडारकर, रमेश कारामोरे, एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं किसान बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: